Panchkula News: सेवानिवृत्त सूबेदार के बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को मारी गोली, मौत

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। चंडीमंदिर छावनी निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार के 16 वर्षीय बेटे ने पिता की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चंडीमंदिर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान आयान खान (16) छावनी क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मोहम्मद हुसैन खान अपने परिवार के साथ चंडीमंदिर छावनी क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा आयान खान 10वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार दोपहर को वह स्कूल से घर पहुंचा। शाम करीब पांच बजे उसने आलमारी से पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाली और अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आयान की बहन और मां दूसरे कमरे से उसकेे पास पहुंचे। उन्होंने देखा आयान खून से लथपथ पड़ा है। इसके तुरंत बाद उसे उपचार के लिए कमांड अस्पताल पहुंचाया गया। रात करीब 11 बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से चंडीमंदिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: सेवानिवृत्त सूबेदार के बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को मारी गोली, मौत #PanchkulaSucideDied #SubahSamachar