Panchkula News: मूंगफली विक्रेता की चाकू मारकर हत्या

सेक्टर-20 पार्ट-2 में घर के सामने ही दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। सेक्टर-20 में देर शाम मूंगफली विक्रेता की स्कूटर सवार दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोहरी (50) सेक्टर-20 पार्ट-2 निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, जोहरी मूल रूप से उत्तर-प्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान में सेक्टर-20 पार्ट-2 में परिवार के साथ रहता था। जोहरी घर के पास ही मूंगफली बेचने का काम करता था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे स्कूटर पर दो युवक जोहरी के पास पहुंचे। उसके बाद युवक जोहरी से हाथापाई करने लगे। इतने में एक युवक ने चाकू निकाल कर जोहरी के छाती में मारा और फरार हो गए। जोहरी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास लोगों ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी। घायल के बेटे ने दोस्त के ऑटो से पिता को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। आरोपियों ने जोहरी के छाती में चाकू से वार किया। चाकू उसके दिल में जाकर लगा और उसी से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: मूंगफली विक्रेता की चाकू मारकर हत्या #PanchkulaDeadMurder #SubahSamachar