Panchkula News: ड्राइंग के अनुसार निर्माण नहीं होने पर आरयूबी का काम रोका
संवाद न्यूज एजेंसीकालका। ड्राइंग के अनुसार आरयूबी का निर्माण करने पहुंची जेसीबी को चाणक्यपुरी निवासियों ने मौके पर पहुंचकर रोक दिया। कालका-पिंजौर रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज के ड्राइंग में बदलाव को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। इस मामले में पहले भी लोगों ने प्रदर्शन किया है। मौके पर मौजूद बलराज शर्मा, संतोष दुबे, विजेंद्र चौहान सहित अन्य ने बताया कि ड्रीमवर्ल्ड, चाणक्यपुरी काॅलोनी के आगे दीवार का कार्य शुरू करने के लिए ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन भेजी गई थी। स्थानीय लोगों ने आराेप लगाया है कि संबंधित विभाग द्वारा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राइंग में बदलाव किया गया है। इस कार्य को बिलकुल भी होने नहीं दिया जाएगा। जिन लोगो को प्रशासन द्वारा फायदा पहुंचाया जा रहा है वह हरियाणा के निवासी नहीं हैं। वह लोग चंडीगढ़ या पंजाब के निवासी हैं। उन्होंने सिर्फ यहां प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रशासन हरियाणा के स्थानीय निवासियों को दरकिनार कर बाहरी लोगो के लिए काम कर रही है। एक तरफ सिर्फ कुछ लोग हैं, दूसरी तरफ सैकड़ों घर, मार्केट एवम आसपास के निवासी। सरकार को पुरानी ड्राइंग के अनुसार ही कार्य करना चाहिए ताकि स्थानीय निवासियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। इस मौके पर बलराज शर्मा, विजेंद्र चौहान, कमलेश, संतोष दुबे, कपिल उपाध्याय, योगेश, अनिल बस्सी, गोल्डी, मुनीश, पांडे, धीरज मलिक सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सतपाल सिंह कादियान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम करने गई जेसीबी से आसपास के लोगो ने काम रुकवाया था। इस बाबत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है सरकार की तरफ से जो निर्देश आयेंगे उसी के तहत आगे का कार्य किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:37 IST
Panchkula News: ड्राइंग के अनुसार निर्माण नहीं होने पर आरयूबी का काम रोका #PanchkulaRailBridge #SubahSamachar