Panchkula News: आधी रात को अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर, पीजीआई रेफर

संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। सेक्टर-14 और औद्योगिक क्षेत्र की डिवाइडिंग रोड पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि चालक कार के अंदर बुरी तरह से फंस गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे की रॉड की मदद से चालक को बाहर निकालकर उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर-14 पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे अमरटैक्स चौक की तरफ से एक एक्सेंट कार सेक्टर-20 की तरफ जा रही थी। कार में तीन लोग सवार थे। जब कार चालक सेक्टर-14 और औद्योगिक क्षेत्र की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वह पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में चालक जीरकपुर निवासी बलजीत कार में बुरी तरह फंस गया। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोहे की रॉड की मदद से कार चालक को बाहर निकाला। उसके बाद उसे एम्बुलेंस से सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीजीआई रेफर कर दिया गया। कार में सवार अन्य दो लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: आधी रात को अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर, पीजीआई रेफर #PANCHKULAACCIDENTSERIOUS #SubahSamachar