Panchkula News: बैंक में नकली नोट मिलने पर मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। सेक्टर-16 स्थित बैंक ऑफ इंडिया मेंं नकली नोट मिलने पर बैंक प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर सेक्टर 14 पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी को मौलीजांगरा निवासी मुशेतकीम सलमानी ने बैंक में एटीएम के माध्यम से 28 हजार रुपये जमा करवाए। इसमें नोटों की संख्या 500 थी। उन नोटों में से पांच नोट जिनके अंतिम नंबर 95, 96, 97 और 27 थे, वे नकली निकले। सभी पांच नोटों की वैल्यूएशन कुल 2500 रुपए थी। बैंक की ओर से दी शिकायत में नकली नोटों का लैब से टेस्टिंग करवाने के बाद मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस द्वारा बैंक के एटीएम में पैसा जमा करवाने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है ताकि आरोपी की तलाश की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:46 IST
Panchkula News: बैंक में नकली नोट मिलने पर मामला दर्ज #PanchkulaBankPolice #SubahSamachar