Panchkula News: पंथक मामले सुलझाने को शिअद ने बनाया सलाहकार बोर्ड
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंथक मामलों के समाधान के लिए पार्टी का पंथक सलाहकार बोर्ड नियुक्त करने का फैसला किया है। सलाहकार बोर्ड में एसजीपीसी के मौजूदा अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी समेत 24 नेताओं के सदस्य बनाया गया है। बोर्ड में शामिल सदस्यों के नाम हरजिंदर सिंह धामी, बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, प्रो. किरपाल सिंह बंडूगर, परमजीत सिंह सरना, गोबिंद सिंह लोंगोंवाल, गुलजार सिंह रणीके, डाॅ. दलजीत सिंह चीमा (सदस्य सचिव), अलविंदरपाल सिंह पखोके, सुच्चा सिंह छोटेपुर, प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, मनजीत सिंह, राम सिंह, गुरचरन सिंह ग्रेवाल, रजिंदर सिंह मेहता, अमरजीत सिंह चावला, करनैल सिंह पीरमोहम्मद, किरनजीत कौर, हरजिंदर कौर चंडीगढ़, रंजीत कौर दिल्ली, बाबा बूटा सिंह, जगजीत सिंह तलवंडी, प्रीतपाल सिंह पाली और बाबा टेक सिंह धनौला हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:47 IST
Panchkula News: पंथक मामले सुलझाने को शिअद ने बनाया सलाहकार बोर्ड #PunjabNews #Sad #SukhbirBadal #SubahSamachar