Panchkula News: 700 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में सीनियर आईएएस अधिकारी से पूछताछ

चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल प्लॉट रियल स्टेट कंपनी को ट्रांसफर करने के नाम पर हुए 700 करोड़ के घोटाले में विजिलेंस ब्यूरो ने एक बार फिर अपनी जांच तेज कर दी है। विजिलेंस की टीम ने अब पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (पीएसआईडीसी) के एमडी एवं सीनियर आईएएस अधिकारी सीबिन सी के दफ्तर पहुंचकर उनसे पूछताछ की। साथ ही केस से जुड़ा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। विजिलेंस जेसीटी कंपनी को बेचने में सीनियर अधिकारियों और पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच कर रही है। विजिलेंस की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में छापे मार रही हैं। सूत्रों से पता चला है कि विजिलेंस ने इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में पीएसआईडीसी के कुछ मुलाजिमों से पूछताछ करने का फैसला लिया था। विजिलेंस ने कुछ मुलाजिमों को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पता चला है कि वह पेश नहीं हो रहे थे। इससे विजिलेंस की जांच प्रभावित हो रही थी। इसके बाद विजिलेंस ने यह कदम उठाया है। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में नामजद आईएएस अधिकारी नीलिमा सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह अभी तक जांच का हिस्सा नहीं बनी हैं। इससे पहले जब विजिलेेंस ब्यूरो ने इंडस्ट्रियल प्लॉटों के घोटाले में पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया था। आरोपियों में 10 विभाग के मुलाजिम, तीन रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक व पूर्व मंत्री शामिल हैं। विजिलेंस पूर्व मंत्री समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: 700 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में सीनियर आईएएस अधिकारी से पूछताछ #PunjabNews #IndustrialPlotFraud #VigilanceBureau #SubahSamachar