Poonch News: सुरनकोट एसडीएम कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसीपुंछ। सुुरनकोट मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को सुबह के समय शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें कार्यालय में रखी फाईलें, फर्नीचर सहित लाखों रुपये का सामान राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं स्थानिय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे अन्य इमारतों में आग नहीं फैल सकी।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:45 बजे सुरनकोट तहसील कांप्लेक्स में दूसरी मंजिल पर स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के कक्ष में अचानक आग लग गई। आग ने सीलिंग और दीवारों पर लगी पीवीसी को चपेट में ले लिया और कुछ ही पलों में फर्नीचर और फाइलें भी चपेट में आ गईं। कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय की खिड़की से धुंआ निकलते देख कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक यह आग शार्ट सर्किट से लगी है। लोगों का कहना है कि इस आग में सबसे अधिक नुकसान लोगों का हुआ है। उनकी फाइलें राख हो गई हैं। तहसील कांप्लेक्स की इस इमारत में न्यायालय सहित दर्जनों कार्यालय हैं, लेकिन चौकीदार नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:52 IST
Poonch News: सुरनकोट एसडीएम कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग #FireInSdmOffice #SubahSamachar