Poonch News: पुंछ में मनाया गया अमर शहीद बाबा दीप सिंह का जन्म दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी पुंछ। नगर में शुक्रवार को अमर शहीद बाबा दीप सिंह का जन्म दिवस धूूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह सोनू गोल्ड स्मिथ द्धारा ही जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा में कार्यक्रम हुआ। इसमें काफी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम गुरद्वारे में जारी गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का भोग डाला गया। इसके उपरांत कीर्तन दरबार सजाए गए, जिनमें जिले के अलावा विशेष रूप से अमृतसर से बुलाए गए रागी जत्थों ने शबद कीर्तन किया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव राविन्द्र सिंह सहित अन्य ने बाबा दीप सिंह जी के जीवन और बलिदान के बारे में बताया। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:48 IST
Poonch News: पुंछ में मनाया गया अमर शहीद बाबा दीप सिंह का जन्म दिवस #CulturalProgrammeInPunch #SubahSamachar