Pratapgarh News: पटखौली वार्ड की महिलाओं का कचहरी में प्रदर्शन, मांगा रास्ता

शहर के पटखौली वार्ड की महिलाओं ने बृहस्पतिवार को रास्ते की मांग करते हुए कचहरी में प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप लगाया कि रेलवे ने लाइन दोहरीकरण के कारण पटखौली वार्ड (जिरियामऊ) के रास्ते को दीवार बनाकर बंद करा रहा है। इससे वार्ड के लोगों का आना-जाने में मुश्किल हो रही है। कचहरी और रेलवे स्टेशन पहुंचकर महिलाओं ने अपना दर्द बताया। महिलाओं ने अंडर पास निर्माण की मांग की है। बृहस्पतिवार को पटखौली वार्ड की महिलाओं ने कचहरी और रेलवे स्टेशन पहुंचकर आवागमन के लिए रास्ते की मांग की है। संजू यादव की अगुवाई में महिलाओं ने रेलवे दोहरीकरण के दौरान हो रही समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि जिस रास्ते से हम लोग आते-जाते थे। उस मार्ग पर रेलवे दीवार का निर्माण कराकर रास्ता बंद करा रहा है। ऐसे में अगर अंडरपास का निर्माण हो जाता, तो वार्ड के लोगों को आने-जाने की समस्या दूर हो जाती। आम रास्ता बंद होने से मोहल्ले के लोगों को पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह मार्ग पूरी तरह असुरक्षित है, जिससे किसी भी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। महिलाओं ने अंडरपास बनाने की मांग डीएम और स्टेशन अधीक्षक करते हुए मांग पत्र सौंपा। महिलाओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और रेल मंत्री को भेजे पत्र में अविलंब अंडरपास बनवाने की मांग की है। इस मौके पर मीरा यादव, सरोजा देवी, रमेश यादव, ओम प्रकाश यादव, सुनील यादव, आदित्य यादव, रामसुख गौड़, ऊषा गौड़, शिवाली, सरिता, शांती, निर्मला, श्यामा प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। नपा अध्यक्ष के आवास पर कर चुकी हैं प्रदर्शन पटखौली वार्ड की महिलाओं ने पिछले सप्ताह नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर प्रदर्शन कर रास्ता खोले जाने की मांग की थी। मांग पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर बृहस्पतिवार को नाराज महिलाओं ने डीएम और स्टेशन अधीक्षक से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: पटखौली वार्ड की महिलाओं का कचहरी में प्रदर्शन, मांगा रास्ता #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #PratapgarhLatestNews #SubahSamachar