Pratapgarh News: मकर संक्राति पर रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेन
मकर संक्राति के पर्व पर संगम स्नान के लिए जाने वाले स्नानार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे बोर्ड तीन मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। दो ट्रेन अयोध्या से तो एक ट्रेन लखनऊ से संचालित की जाएगी। फरवरी तक मानवर संगम एक्सप्रेस के संचालन पर लगी रोक को रेलवे बोर्ड ने हटा लिया है। इससे स्नानार्थियों को प्रयागराज जाने में दिक्कत नहीं होगी। माघ मेला में मकर संक्राति के पर्व पर स्नान करने के लिए संगम जाने वाले स्नानार्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रोडवेज ने 20 स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने मानवर संगम एक्सप्रेस के संचालन पर लगी रोक को हटा दिया है। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस को ऊंचाहार रायबरेली के रास्ते चलाने की तैयारी है। पीआरएल के साथ एक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ से होने जा रहा है। दो मेला स्पेशल ट्रेन अयोध्या से प्रयागघाट तक जाएगी। स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि ट्रेन कितने बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, इसका अभी कोई समय कंट्रोल रूम ने नहीं मिला है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्राति के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर कवायद चल रही है। मेला स्पेशन ट्रेनों का हाल्ट स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। जिससे संगम जाने वाले स्नानार्थियों को दिक्कत नहीं होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:53 IST
Pratapgarh News: मकर संक्राति पर रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेन #PratapgarhRailwayNews #RailwayNewsPratapgarh #PratapgarhNessToday #SubahSamachar