Pratapgarh News: किराना व्यवसायी को बंधक बनाकर नगदी व लाखों के जेवर लूटे
किराना व्यवसायी को तमंचा दिखाकर बंधक बनाने बदमाश नगदी और लाखों के जेवर लूट ले गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जागे तो आहट पाकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिंदा दुबे का पुरवा कोटा भवानीगंज निवासी रामकुमार केसरवानी ने घर में ही किराने की दुकान खोल रखी है। उसी मकान में वह परिवार समेत रहते भी हैं। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े दस बजे घर के पीछे से घुसे चार अज्ञात बदमाशों ने व्यवसायी को तमंचे दिखाकर बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने रामकुमार के साथ मारपीट भी की। बदमाश हजारों रुपये और पत्नी के कीमती जेवरात लूट ले गए। भुक्तभोगी ने जेवर की कीमत ढाई लाख बताई है। लूटपाट के दौरान रामकुमार और घर वालों ने शोर मचाया। इससे आसपास के लोगों में जगहट हो गई। खतरा भांप कर बदमाश सारा सामान समेटकर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी संग्रामगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ सत्येंद्र कुमार राय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी और तहरीर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
Pratapgarh News: किराना व्यवसायी को बंधक बनाकर नगदी व लाखों के जेवर लूटे #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrimeNews #LootInPratapgarh #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar