Pratapgarh News: मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश की जमकर धुनाई, पुलिस ले आई थाने
युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने ईंट पत्थर लेकर दौड़ा लिया। पकड़ में आए एक बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, जबकि दो बदमाश ग्रामीणों की ओर तमंचा लहराते भाग निकले।लालगंज कोतवाली के भटनी निवासी राजेंद्र सोनी शुक्रवार को नौ बजे घर के समीप ही एक पुल पर बैठकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे। अभय ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने ईंट पत्थर लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने बदमाशों को गोविंदपुर के पास घेर लिया। यह देख बदमाशों ने ग्रामीणों की ओर तमंचा तान दिया। तमंचा देखकर ग्रामीण पीछे हटे तो दो बदमाश भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी पर रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को कोतवाली ले आए। उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित से तहरीर मंगाई गई है, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
Pratapgarh News: मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश की जमकर धुनाई, पुलिस ले आई थाने #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrime #PratapgarhCrimeNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar