Pratapgarh News: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी, सवा सौ गांव की बिजली 18 घंटे से ठप
हंडौर में लगे दो ट्रांसफाॅर्मर की सप्लाई ठप कर अज्ञात चोर करीब सवा चार लाख रुपये की कीमत का साढ़े तीन हजार लीटर तेल चुरा ले गए। तेल चोरी के बाद करीब सवा सौ गांवों की बिजली शुक्रवार रात से ही ठप है। 24 घंटे से अफसर ट्रांसफाॅर्मर के लिए तेल की व्यवस्था में लगे हैं, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। जेई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। लीलापुर थाना क्षेत्र हंडौर स्थित विद्युत उपकेंद्र से लगभग सौ गांवों की बिजली सप्लाई की जाती है। विद्युत आपूर्ति के लिए पावर हाउस में पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर पहुंचे और दोनों ट्रांसफार्मर का फ्यूज काट कर तेल निकाल ले गए। जानकारी होने पर पावर हाउस पर विद्युत परिचालन की डियूटी पर तैनात दुगेंद्र सिंह ने अवर अभियंता शीलवंंत सिंह को सूचना दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने जांच की तो दोनों ट्रांसफर से लगभग साढ़े तीन हजार लीटर तेल चोरी पाया गया। जेई के मुताबिक चोरी गए तेल की कीमत करीब सवा चार लाख रूपए है। पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में चोरी की घटना के चलते रात दो बजे से इस केंद्र से संचालित सवा सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अवर अभियंता शीलवंत सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए तेल की व्यवस्था की जा रही है। रात तक आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है। लीलापुर एसओ के मुताबिक केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:42 IST
Pratapgarh News: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी, सवा सौ गांव की बिजली 18 घंटे से ठप #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #CrimeInPratapgarh #CrimeInPratapgarh #ElectricityProblenInPratapgarh #PowerCutInPratapgarh #SubahSamachar