Pratapgarh News: दहेज का पैसा नहीं बढ़ाया तो तोड़ दी शादी

बरीक्षा और गोद भराई होने के बाद लड़के वालों ने दहेज की रकम बढ़ा दी। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर शादी करने से इन्कार कर दिया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।कुंडा कोतवाली के कस्बा पुरानी बाजार निवासी शिवनारायण पाल ने अपनी बेटी की शादी जेठवारा थाना क्षेत्र के बगिया गांव निवासी लक्ष्मीकांत के साथ तय की थी। शादी तय होने के बाद उसने बरीक्षा चढ़ाकर रस्म पूरी की। इसके बाद लड़के पक्ष ने गोदभराई की रस्म भी पूरी की। गोदभराई के बाद वर पक्ष की ओर से दहेज में ज्यादा रुपये की मांग की जाने लगी। शिवनारायण ने ज्यादा पेसा देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में शिवनारायण की तहरीर पर पुलिस ने लक्ष्मीकांत, उसके पिता ओम प्रकाश, मां सावित्री, बहन किरन व अंजनी निवासी विकास पाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: दहेज का पैसा नहीं बढ़ाया तो तोड़ दी शादी #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrime #PratapgarhCrimeNews]CrimeNewsPratapgarh #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar