Pratapgarh News: संबद्घता शुल्क न देने पर छह काॅलेजों को नोटिस

संबद्घता शुल्क न देने पर राज्य विश्वविद्यालय ने नौ कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को शुल्क जमा करने का निर्देश दिया है। शुल्क जमा न करने पर कॉलेजों को नए विषयों की मान्यता नहीं दी जाएगी। कॉलेजों ने नए पाठ्यक्रम के संचालन के लिए प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में सत्र 2022 में आवेदन किया था। आवेदन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को संबद्घता शुल्क जमा करने का निर्देश दिया था। 3 अक्टूबर 2022 तक कालेजों को शुल्क जमा करना था। अधिकांश कॉलेजों ने शुल्क जमा कर दिया, लेकिन जिले के नौ कॉलेजों ने शुल्क जमा नहीं किया। कॉलेजों के मनमाने रवैए पर विश्वविद्यालय ने नाराजगी जाहिर की है। सभी कॉलेजों को दोबारा शुल्क जमा करने का मौका दिया है। पं. शिवशरण कॉलेज ऑफ एजूकेशन डेरवा, जयराजि कुंवर बाबा पारस पाल सिंह महाविद्यालय लीलापुर, परमेश्वर प्रसाद मेवालाल कॉलेज कुंडा, सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज, आचार्य रमाकांत महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवसत, रामकृपाली सिंह महाविद्यालय, श्यामसुंदर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय कुंडा, सुरेशचंद्र मिश्र महाविद्यालय, पीजी काॅलेज पट्टी ने संबद्घता और आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है। इन कॉलेजों ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन किया है। Iनौ कॉलेजों ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विषयों की मान्यता के लिए आवेदन किया था। कई बार सूचित किए जाने के बाद भी संबद्घता शुल्क नहीं जमा किया गया। सभी कॉलेजों को समय से शुल्क जमा करने की नोटिस जारी किया गया है। संजय कुमार, कुलसचिव, राज्य विवि। I

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: संबद्घता शुल्क न देने पर छह काॅलेजों को नोटिस #StateUniversity #StateUniversityPrayagarj #StateUniversityNews #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar