Pratapgarh News: घायल टाइनी शाखा संचालक के दोस्त ने लगाई फांसी
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अकारीपुर सरायरजई में गत दिनों मारपीट में घायल टाइनी शाखा संचालक के साथी ने फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी। सरायरजई अकारीपुर गांव निवासी टाइनी शाखा संचालक जय प्रकाश के ऊपर गत दिनों रात में सोते समय कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल टाइनी शाखा संचालक का उपचार प्रयागराज के एक नर्सिंगहोम में चल रहा है। पुलिस घटना के तह तक जाने के लिए घायल जय प्रकाश के साथ रात में कभी कभी सोने वाले सुलतानपुर के लंभुआ थाना केशवपट्टी निवासी राजेंद्र से पूछताछ की थी। पुलिस जय प्रकाश की महिला मित्र तक पहुंचने के लिए प्रयासरत थी। हालांकि मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस महिला मित्र तक पहुंचकर खुलासे की तैयारी में थी। सोमवार की देर शाम घायल जय प्रकाश के दोस्त राजेंद्र ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कोहड़ौर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक राजेंद्र घायल जय प्रकाश के ऊपर हुए हमले का राज जानता था। महिला मित्र की भी जानकारी हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:25 IST
Pratapgarh News: घायल टाइनी शाखा संचालक के दोस्त ने लगाई फांसी #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrime #PratapgarhCrimeNews #PratapgarhNews #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar