Pratapgarh News: चोरी के दौरान जगी दरोगा की मां की निर्मम हत्या

लौलीपोख्ताखाम में सोमवार की रात चोरी करने घर में घुसे चोर को पकड़ने पर उसने दरोगा की मां व पूर्व बीडीसी सदस्य की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। खबर मिलते ही पुलिस महकमे के होश उड़ गए। आनन-फानन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता खाम गांव निवासी रानी देवी उर्फ मंजू देवी सोमवार की रात शौचालय जाने के लिए उठीं। बगल कमरे का दरवाजा खुला देख वह भीतर घुस गई। कमरे के भीतर गांव का ही एक व्यक्ति एलईडी टीवी चुरा रहा था। रानी देवी उसे पहचानने के बाद शोर मचाते हुए उसका नाम लेने लगी। यह देख आरोपी चोर ने रानी देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल होने के बाद भी रानी ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया। हाथ छुड़ाने के लिए उसने दांत भी काट लिया। शोर शराबा होने पर बहू शिखा यादव दौड़ी तो आरोपी ने रानी की गर्दन पर फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। बहू शिखा को भी मारने के लिए दौड़ाया। इस बीच मौका पाकर भाग निकला।परिजन घायल रानी को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों की खोजबीन करने लगी। इस बीच एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्रा मौके पर पहुंचे। इस मामले में बहू मंजू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के सगे भाई मनीराज व मनीषराज और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर शाम को जेल भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: चोरी के दौरान जगी दरोगा की मां की निर्मम हत्या #MurderInPratapgarh #PratapgarhMurderNews #CrimeInPratapgarh #PratapgarhCrimeNews #PratapgarhNewsToday #PratapgarhNews #SubahSamachar