Pratapgarh News: ट्रक से अनियंत्रित होकर टकराई कार, एक युवक की मौत
लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर ट्रक से अचानक कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरे गोलिया गांव का मोहम्मद फैज (19) बुधवार की रात गांव के ही सत्येंद्र यादव (20), इमरान (21) व वारिस अहमद (20) के साथ कार लेकर लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर कंसी पट्टी गांव के पास ढाबे पर भोजन करने जा रहा था। ढाबे के पास धर्मकांटा की ओर वजन कराने के लिए घूमे ट्रक में कार टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। उपचार से पहले रानीगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने मोहम्मद फैज को मृत घोषित कर दिया था। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:35 IST
Pratapgarh News: ट्रक से अनियंत्रित होकर टकराई कार, एक युवक की मौत #AccidentNews #AccidentNewsPratapgarh #PratapgarhAccidentNews #PratapgarhNews]PratapgarhNewsToday #SubahSamachar