Raebareli News: टाटा चलाएगा देश का पहला मोटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

रायबरेली। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंस्टीट्यूट फॉर ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) को संचालित करने का जिम्मा टाटा कंपनी को दिया जा रहा है। टाटा कंपनी की छह गाड़ियां, सभी इंजन व ट्रेनिंग उपकरण आ चुके हैं। यह देश पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां मोटर से संबंधित हर तरह का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। प्रयागराज से लखनऊ जाते समय परिवहन मंत्री ने शनिवार को हरचंदपुर के दतौली गांव के पास आईडीटीआर भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट का भवन तैयार हो गया है। व्यावसायिक वाहन चलाने का लाइसेंस लेने वालों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंस्टीट्यूट के संचालन का जिम्मा टाटा कंपनी को दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से ट्रेनिंग उपकरण लगाए जा रहे हैं। कहा कि जल्द ही इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह, यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।एक साथ 72 लोग ले सकेंगे प्रशिक्षण परिवहन मंत्री ने बताया कि इंस्टीट्यूट में एक साथ 72 लोगों को मोटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। सभी प्रशिक्षुओं के रुकने व उनके खाने-पीने आदि के भी इंतजाम होंगे। आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। व्यावसायिक वाहन चलाने का स्थायी लाइसेंस बनवाने वालों को एक माह का प्रशिक्षण लेना होगा। व्यावसायिक वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आठ दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी। बताया कि अभी ट्रेनिंग के लिए फीस तय नहीं है। निजी ट्रेनिंग के नाम पर रकम वसूलने वालों को झटकाजिले में आईडीटीआर के शुरू होते ही निजी मोटर ट्रेनिंग स्कूलों के संचालकों को झटका लगेगा। व्यावसायिक वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मोटर ट्रेनिंग प्रमाणपत्र जरूरी है। निजी ट्रेनिंग सेंटरों के संचालक इसी का फायदा उठा रहे हैं। वर्तमान समय में 15 से 20 हजार रुपये फीस लेकर ये निजी ट्रेनिंग स्कूल लोगों को व्यावसायिक गाड़ियां चलाना सिखा रहे हैं। इसके बाद ये लोग मोटर ट्रेनिंग करने का प्रमाणपत्र दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: टाटा चलाएगा देश का पहला मोटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट #MotorTrainingInstitute #RaibarailyNews #SubahSamachar