Raebareli News: 1600 मीटर दौड़ में सुशील अव्वल

खीरों (रायबरेली)। भीतरगांव में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें खीरों, सतांव व सरेनी विकास क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन बालकों की 1600 मीटर लंबी दौड़ में तीनों ब्लाॅकों के 26 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान पर सतांव ब्लाॅक के सुशील पाल, द्वितीय स्थान पर खीरों ब्लाॅक के सूरज और तृतीय स्थान पर सतांव ब्लाॅक के मो. मेराज रहे। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में मानपुर, निहस्था, केतनापुर, ओनई, गुरुबख्शगंज समेत छह टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल में केतनापुर की टीम ने बाबा स्पोर्टिंग क्लब निहस्था को और मानपुर की टीम ने ओनई की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को केतनापुर और मानपुर की टीमों के बीच फाइनल होगा। इस मौके पर अरविंद साहू, अजय गुप्ता, नीरज, अंशू साहू, प्रकाश राय, अनूप साहू आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: 1600 मीटर दौड़ में सुशील अव्वल #Tournament #RaibarailyNews #SubahSamachar