Raebareli News: युवक को टक्कर मारने के बाद कार ने महिला को रौंदा
अमावां (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बेकाबू कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। इसके बाद कार खड्ड में जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक हेलमेट नहीं लगाए था। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मोटा का पुरवा गांव निवासी सतीश यादव उर्फ लाल (22) बाइक से अमावां से अपने घर आ रहा था। गांव के पास उसने जैसे ही बाइक मोड़ी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने सतीश को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के दूसरे किनारे से पैदल जा रही शिवकला (62) निवासी मोटा का पुरवा को रौंद दिया। इसके बाद कार खड्ड में चली गई। हादसे में शिवकला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सतीश के दोनों पैर जख्मी हो गए। जिला अस्पताल के बाद युवक को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया। हादसे की सूूचना पर सीओ सदर वंदना सिंह, तहसीलदार सदर अभिनव पाठक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार दो लोग हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। कार समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:21 IST
Raebareli News: युवक को टक्कर मारने के बाद कार ने महिला को रौंदा #Accident #Died #RaibarailyNews #SubahSamachar