Raebareli News: मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी, किया दान

डलमऊ (रायबरेली)। मौनी अमावस्या पर शनिवार को गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद दान भी दिया। ठंड के बावजूद भोर चार बजे से ही डलमऊ के संकट मोचन घाट, वीआईपी घाट, सड़क घाट, पथवारी घाट समेत 16 घाटों पर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई और तटों पर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। पुरोहितों को दान भी दिया। डलमऊ बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद महराज ने बताया कि सतयुग में पुण्य तप से मिलता है। द्वापर में हरि भक्ति से, त्रेता में ज्ञान से, कलियुग में दान से, लेकिन माघ मास में मां गंगा में स्नान हर युग में अन्नंत पुण्यदायी होता है। बताया कि इस दिन व्रत रखने वाले को पूरे दिन मौन व्रत का पालन करना होता। इसलिए यह योग पर आधारित व्रत कहलाता है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Puja ganga river



Raebareli News: मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी, किया दान #Puja #GangaRiver #SubahSamachar