Raebareli News: अब नाव नहीं पुल से होकर गुजरेंगे तरकोल के ग्रामीण
डीह (रायबरेली)। सलोन ब्लॉक क्षेत्र के तरकोल गांव के लोग अब बारिश में नाव से नहीं पुल से आवागमन कर सकेंगे। इसके लिए गांव को जोड़ने वाले इकलौते रास्ते पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। पुल निर्माण शुरू कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुल बनने से बघौला समेत अन्य गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा। 25 मीटर पुल के निर्माण में दो करोड़ 25 लाख रुपये खर्च होंगे। तरकोल गांव सई नदी के किनारे बसा है। यहां तक आने-जाने के लिए एक मार्ग है, जिस पर खडंजा लगा है। आबादी के 75 साल बीतने के बाद भी ये गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया। हर साल बरसात में गांव पानी से घिर जाता है। इससे लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जाता है। सलोन से भाजपा विधायक अशोक कुमार ने समस्या से निजात दिलाने लिए यहां पर पुल बनाने का मुद्दा शासन में उठाया था। उनके प्रयास से पुल स्वीकृत भी हो गया। एक्सईएन आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि तरकोल गांव में पुल बनाने की स्वीकृत मिल गई है। जल्द पुल का निर्माण शुरू करा जाएगा।इनसेटनाव से आते-जाते हैं ग्रामीणबारिश होने पर नदी का पानी उफनाकर गांव तक घुस जाता है। लोगों के घर ऊंचाई पर बने हैं, लेकिन रास्ता कई-कई दिनों तक डूबा रहता है। इससे लोगों को नाव से आना-जाना पड़ता है। हर साल राजस्व विभाग की टीम यहां मुस्तैद रहती है और नाव चलवाती है। इनसेटबारिश भर विद्यालय नहीं जा पाते बच्चे तरकोल गांव में प्राथमिक विद्यालय तो है लेकिन जूनियर विद्यालय बघौला में है। बरसात में रास्ते में पानी भरने की वजह से जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। अब पुल बन जाएगा तो से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।शिक्षण कार्य में होती दिक्कतबरसात के समय रास्ते से आवागमन बंद होने से नाव से प्राथमिक विद्यालय पहुंचना पड़ता है। इस वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। पुल बन जाएगा तो कोई दिक्कत नहीं होगी। लोग आसानी विद्यालय आ-जा सकेंगे। अजय प्रताप सिंह, शिक्षामित्र अन्य ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियतबरसात में लोग नाव से आते-जाते थे। इससे जान का खतरा बना रहता था, लेकिन पुल बनने से बच्चे, बुजुर्ग सभी आसानी से गांव तक पहुंच जाएंगे। तरकोल गांव के अलावा आसपास के ग्रामीणों को भी गांव तक पहुंचने में सुविधा रहेगीअरविंद कुमार मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि बघौला जलभराव से मिलेगी राहतगांव के ग्रामीणों को बरसात में सबसे ज्यादा दिक्कत आने-जाने की रहती है। लोग मजदूरी करने नहीं जा पाते थे। यहां पर पुल बन जाने से लोग मजदूरी करने जा सकेंगे। इसके साथ स्कूल जाने वाले बच्चों और हम व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी।हरिश्चंद्र, कोटेदार बघौला इनसेटपक्की सड़क बनवाने का होगा प्रयासतरकोल गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए शासन और प्रशासन से बात की जाएगी। पुल बनने के लिए प्रस्ताव पास हो गया है। पुल बनने के बाद सड़क के लिए लिखापढ़ी की जाएगी, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अशोक कुमार, भाजपा विधायक सलोन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:48 IST
Raebareli News: अब नाव नहीं पुल से होकर गुजरेंगे तरकोल के ग्रामीण #NowTheVillagersOfTarkolWillPassThroughTheBridge #NotTheBoat #SubahSamachar