Raebareli News: दुकानदार के खाते से 14 हजार रुपये की टप्पेबाजी

डीह (रायबरेली)। सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक टप्पेबाज ने दुकानदार के खाते से 13,999 रुपये की टप्पेबाजी कर ली। सोमवार को जब वह बैंक शाखा से रुपया निकालने गया तो उसे इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के कछवाहन का पुरवा मजरे पारी का रहने वाले धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ नाटे की सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची कस्बे में फैब्रिकेटर्स की दुकान है। धीरेंद्र लोहे के दरवाजे खिड़की बनाने का काम करता है। 20 जनवरी को एक युवक ने फोन किया। उसने अपना नाम श्रीकांत बताया। कहा कि वह सेना में तैनात है। सूची गौवा चौराहे पर उसका प्लाट है, जहां पर गेट लगना है। इसके बदले उसने दुकानदार से खाता नंबर मांग लिया, लेकिन रुपया नहीं भेजा। शाम को एक लिंक भेजा, जिस पर युवक ने ओके करने के लिए कहा। उसके ऐसा करने पर उसके खाते से 13 हजार 999 रुपये निकल गए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: दुकानदार के खाते से 14 हजार रुपये की टप्पेबाजी #CheatingOfRs14ThousandFromTheShopkeeper'sAccount #SubahSamachar