Raebareli News: बेकाबू वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवती की मौत
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में सोमवार को बेकाबू स्पार्कियों की टक्कर से साइकिल सवार युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से घर वालों में रोना पिटना मचा है। झकरासी गांव की रहने वाली कोमल (18) पुत्री रामभागवत साइकिल से शहर आई थी। दोपहर बाद वह साइकिल से घर जा रही थी। झकरासी गांव के पास ही सलोन की तरफ से आ रही स्काॅर्पियों ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:41 IST
Raebareli News: बेकाबू वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवती की मौत #CyclistGirlDiesDueToUncontrolledVehicleCollision #SubahSamachar