Raebareli News: इंजीनियर ने नाला निर्माण रोका, व्यापारियों में आक्रोश

जगतपुर (रायबरेली)। कस्बे में जलनिकासी के लिए पहले से बने नाले पर शुरू हुए काम को एनएचएआई के इंजीनियर ने रुकवा दिया। आक्रोशित व्यापारियों ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण करवाने की मांग की है। जगतपुर कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जलनिकासी की अक्सर समस्या रहती है। सड़क की दोनों पटरियों की नाली पटी होने से हमेशा जलभराव रहता है। बजट आवंटित होने के बाद प्राथमिक विद्यालय जगतपुर से चौराहे तक नाले का निर्माण शुरू कराया गया। मंगलवार को एनएचएआई के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर निर्माणकार्य रुकवा दिया। व्यापारी अनिल बाजपेई, मनोज अग्निहोत्री, राजन शुक्ला, गौरव द्विवेदी, केशव प्रसाद आदि ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं एनएचईआई के अवर अभियंता मनीष मिश्रा के मुताबिक बिना अनुमति काम शुरू किया गया था। यह काम सड़क के बगल से हो रहा था, इसी लिए रोका गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Drain NHAI



Raebareli News: इंजीनियर ने नाला निर्माण रोका, व्यापारियों में आक्रोश #Drain #NHAI #SubahSamachar