Raebareli News: बेटे के साथ हुए झगड़े में मां की मौत

सतांव (रायबरेली)। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बैजू मजरे केशरुआ गांव में सोमवार की देर शाम मां-बेटे में झगड़ा हो गया। धक्का-मुक्की के दौरान मां बेहोश होकर गिर गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि शराब के लिए पैसा मांगने पर बेटे का मां से विवाद हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।श्रीमती मैका (62) पत्नी बेटा राजेश ने मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। इंकार करने पर घर में रखा बेच गेहूं बेचने जा रहा था। मां के विरोध करने पर बेटा उनसे उलझ गया। दोनों के बीच कहासुनी व धक्का-मुक्की हो गई, जिससे मां बेहोश होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने अस्पताल ले जाने के लिए उठाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। घटना से राजेश की पत्नी कुसमा और बच्चों विजय, विक्रम, नंदिनी और पायल का रो-रोकर हाल बेहाल है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक और थानाध्यक्ष गुरुबख्शगंज इंद्रपाल सिंह सेंगर ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर जानने का प्रयास किया। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बेटे से पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: बेटे के साथ हुए झगड़े में मां की मौत #RaibareilyDeathMother #SubahSamachar