Rampur Bushahar News: चिड़गांव के अंबोई में कायल के 14 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

वन रक्षक ने वन परिक्षेत्र अधिकारी खशधार को दी सूचना, पंद्रह लाख के नुकसान का अनुमानवन परिक्षेत्र अधिकारी शक्ति सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज स्थानीय निवासी वन रक्षक पर ही वन कटान का आरोप संवाद न्यूज एजेंसी रोहडू। चिड़गांव तहसील के अंबोई गांव में कायल के चौदह हरे-पेड़ कटान का मामला सामने आया है। चौदह में से बारह पेड़ मलकीयत भूमि पर और दो सरकारी भूमि से काटे गए हैं। टोडसा बीट में तैनात वन रक्षक अंशुल शर्मा ने इस मामले की सूचना 17 जनवरी को वन परिक्षेत्र अधिकारी खशधार हो दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी खशधार शक्ति सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अंबोई गांव निवासी नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरेश कुमार वन विभाग में ही वन रक्षक के तौर पर अन्य बीट में तैनात बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अंबोई में तैनात वन रक्षक अंशुल शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में वन परिक्षेत्र अधिकारी को बताया कि स्थानीय निवासी नरेश कुमार के खेत के साथ कायल के 12 पेड़ कटे पाए गए हैं। अंशुल शर्मा ने जब नरेश कुमार से फोन पर संपर्क किया तो उसने पेड़ काटने की बात को कबूल किया, साथ में बताया कि सभी पेड़ उसने अपनी मलकीयत भूमि पर काटे हैं, जबकि नियम के अनुसार मलकीयत भूमि पर हरे पेड़ कटान के लिए विभाग की अनुमति जरूरी होती है। उसके बाद जांच में पाया गया कि पास में वन भूमि पर अलग से कायल के दो पेड़ कटे हुए मिले हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वन रक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद मामला पुलिस थाना चिड़गांव में नरेश कुमार के खिलाफ दर्ज किया है। बताया जा रहा है काटे गए पेड़ों की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपये आंकी गई गई। पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cut tree



Rampur Bushahar News: चिड़गांव के अंबोई में कायल के 14 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी #CutTree #SubahSamachar