Jammu News: हेरोइन और चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी रियासी। पुलिस ने 2.4 किलो चरस और 1.5 ग्राम हेरोईन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान नजीर हुसैन निवासी बठिंडी जम्मू, मोहम्मद नजीर उर्फ बुल्ली निवासी जड्ड रियासी और मानिक शर्मा निवासी तरेंथा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार एसएचओ विजय शर्मा ने तलवाड़ा क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोग को पकड़ा और तलाशी लेने पर दोनों से लगभग 2.4 किलो चरस बरामद की गई। उनकी पहचान नजीर हुसैन निवासी बठिंडी जम्मू और मोहम्मद नजीर उर्फ बुल्ली निवासी जड्ड रियासी के रूप में हुई। इस के अलावा पुलिस ने नगर के थापा चौक पर मानिक शर्मा निवासी तरेंथा को 1.5 ग्राम हेरोईन के सहित पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अमित गुप्ता ने बताया कि नशा तस्कर और नशा करने वालों के खिलाफ आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की है कि समाज में फैल रही नशे की इस कुरीति को मिटाने के लिए पुलिस का सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Jammu News: हेरोइन और चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार #Crime #Charas #Arrest #SubahSamachar