Jammu News: डीएपी, नेकां, कांग्रेस, पीडीपी ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन
एलजी प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, सरकारी जमीन खाली न कराने की अपील कीसंवाद न्यूज एजेंसी रियासी। सरकारी जमीनों से बेदखल किए जाने के निर्देश पर लोगों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा। शनिवार को नगर में कई मुख्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एलजी प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकाली। शनिवार दोपहर को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी), नेशनल कांफ्रेंस (नेकां), कांग्रेस, पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर स्थानीय जनाना पार्क से रोष रैली निकाली। पार्टियों की यह रैली नगर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए बस अड्डे पहुंची, जहां तहसीलदार कार्यालय के बाहर कुछ देर नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया। मौके पर केंद्र सरकार तथा एलजी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। कहा गया कि जिन किसानों के पास सरकारी जमीन है, वह वहां खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। कई किसानों के पास कोई निजी जमीन नहीं है। उनके लिए थोड़ी बहुत सरकारी जमीन ही कमाने का जरिया है। कहा कि एलजी कहते हैं कि गरीब लोगों से कब्जे नहीं छुड़ाए जाएंगे। लेकिन, पौनी व रियासी में कई स्थानों पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगा दिया गया है। जिन लोगों के पास वह जमीन थी, उन्हें वहां जाने से मना कर दिया गया है। बडे़ रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्हें नोटिस भी नहीं भेजे गए हैं। मौके पर रियासी ब्लॉक के डीडीसी बाबू जगजीवन लाल, तारिक भट्ट, राज कुमार शर्मा, देव राज खजूरिया, सोहन लाल शर्मा, सुरिंदर कुमार भगत, आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:30 IST
Jammu News: डीएपी, नेकां, कांग्रेस, पीडीपी ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन #ProtestAgainstLgAdministration #SubahSamachar