Rewari News: ''मेरा नौ डांडी का बिजना'' हरियाणवीं लोकगीत पर खूब थिरके दर्शक

रेवाड़ी। आजादी अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल भवन में जिला स्तरीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मोहिनी स्वप्नि पाटिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाल गृह एवं आशा किरण की बालिकाओं ने स्वागत गान, नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया और मन मोह लिया। कार्यक्रम में ''मेरा नौ डांडी का बिजना'' नामक गीत पर राधा, मनीषा, किरण व मोनिका ने हरियाणवीं नृत्य पेश किया, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा अन्य हरियाणवीं गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।मोहिनी स्वप्निल पाटिल ने इस अवसर पर बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के दम पर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों व महिलाओं को पूरा मान-सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने चाहिए। उन्होंने महिलाओं से जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही अब बस मुहिम में बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन यादव, सदस्य बाल कल्याण समिति अमरजीत सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य व सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari News: ''मेरा नौ डांडी का बिजना'' हरियाणवीं लोकगीत पर खूब थिरके दर्शक #TheAudienceDancedOnHaryanviFolkSongMeraNauDandiKaBijna #SubahSamachar