Rishikesh News: केवल 24 फीसदी लोगोंं ने लगाई एहतियाती डोज
ऋषिकेश। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बावजूद लोग एहतियाती डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर नहीं पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 54 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगनी है। लेकिन केवल 24 प्रतिशत लोगों ने ही एहतियाती डोज लगवाई है। हाल की बात करें तो छह दिनों में केवल 177 लोग ही एहतियाती डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र में पहुंचे।ऋषिकेश में मात्र 54 हजार में से मात्र 12960 लोगों ने ही एहतियाती डोज लगाई है। एसपीएस अस्पताल में 26 दिसंबर से कोविशील्ड वैक्सीन नहीं थी। कोरोना के नए वैरिएंट के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में बीते 18 जनवरी को कोविशील्ड उपलब्ध कराई। लेकिन हैरत की बात है कि अब बूस्टर डोज लगाने वाले ही गायब हो गए हैं। बीते 18 जनवरी की बात करें तो सरकारी अस्पताल में 24 लोगों ने बूस्टर डोज लगाई। इसके अलावा 19 जनवरी को 45, 20 जनवरी को 29, 21 जनवरी को 22, 22 जनवरी को 27 और 23 जनवरी को मात्र 30 लोग ही सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने पहुंचे। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के कोविड पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जब कोविशील्ड नहीं थी, तब अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए पहुंच रहे थे। अब अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो गई है तो एहतियाती डोज लगाने वाले ही गायब हो गए हैं। अब स्थिति यह है कि एक दिन में 50 लोग भी बूस्टर डोज लगाने नहीं आ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 01:54 IST
Rishikesh News: केवल 24 फीसदी लोगोंं ने लगाई एहतियाती डोज #PrecautionaryDose #SubahSamachar