Saharanpur News: चाइनीज मांझा बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत निगम, बैंक, वाणिज्यकर, परिवहन, पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं उठाई। इसके अलावा व्यापारियों ने अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम की समस्या का निस्तारण की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि रेहड़ी और पटरियों पर दुकान लगाने वालों को ऐसा स्थान चिंहित कर दिया जाए, जिससे कहीं पर भी अतिक्रमण की समस्या न हो। डीएम ने व्यापारियों से जनपद की बेहतर जलवायु एवं भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुए अधिकतम निवेश करने की अपील की। इसके अलावा डीएम ने कहा कि माहिपुरा चौक पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि चाइनीज मांझे क्रय-विक्रय न किया जाए। चाइनीज मांझा बेचने पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हरपाल वर्मा, पवन गोयल, नरेश धीमान, हरपाल वर्मा, जयवीर राणा व्यापारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
Saharanpur News: चाइनीज मांझा बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई #ChineseManjha #SubahSamachar