Saharanpur News: कई दिनों बाद खिली धूप से लोगों को मिली राहत
देवबंद। शीतलहर और कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को आखिरकार बृहस्पतिवार को खिली धूप ने कुछ राहत दिलाई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिन और कड़ाके की ठंड रहेगी। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्र शीतलहर व कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। पिछले करीब 15 दिन से घना कोहरा जनजीवन अस्त व्यस्त किए हुए है। बृहस्पतिवार को सुबह 9.30 बजे के बाद कोहरा छंटते ही धूप खिली, हालांकि आसमान में बादल छाए रहने से कुछ देर तो सूर्य देवता लुका छिपी का खेल खेलते रहे। लेकिन बाद में बादलों के गायब होते ही खिली धूप का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। धूप खिलने के बाद तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। त्रिवेणी चीनी मिल की मौसम वैधशाला में अधिकतम तापमान 12 से बढ़कर 16 और न्यूनतम 3.8 डिग्री से बढ़कर 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Saharanpur News: कई दिनों बाद खिली धूप से लोगों को मिली राहत #PeopleGotReliefFromTheSunAfterManyDays #SubahSamachar