Saharanpur News: पहले दिन खुशी, आतिया, खुशबू और प्रियांशी ने जीते मुकाबले

सहारनपुर। राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता शुक्रवार से शिवधाम मंदिर के हॉल में शुरू हुई। पहले दिन कई भार वर्गों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। बालिकाओं में खुशी, खुशबू, प्रियांशी और आर्या सहित अन्य खिलाड़ियों ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सहारनपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना, देवेश, नितिन अग्रवाल और तरुण प्रकाश भोला ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जनपदों के 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार 24 किलोग्राम भार वर्ग में आर्या चौहान पहले और यशिका दूसरे स्थान पर रही। 28 किलोग्राम भार वर्ग में ओहि चौहान ने पहला और किवाश धारिया दूसरे, 32 किलोग्राम भार वर्ग में केशवी भारद्वाज पहले और मिशिका जैन दूसरे, 36 किलोग्राम भार वर्ग में रैना माही ने पहला, दिवा झिजरिया ने दूसरा और परिधि ने तीसरा, 40 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी पहले, कलारिश दूसरे और आस्था अग्रवाल व सृष्टि संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। 44 किलोग्राम भार वर्ग में काव्या ने बाजी मारी। 44 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में राजनंदिन ने पहला, आतिया शाजिद ने दूसरा और जाह्नवी ने तीसरा स्थान पाया। 48 किलोग्राम भार में खुशी पहले, अनुप्रिया दूसरे और आशु तीसरे स्थान पर रही। 57 किलोग्राम भार में प्रियांशी पहले और सृष्टि दूसरे, 63 किलोग्राम भार में अंकुश पहले और मनस्वी सिंह दूसरे, 70 किलोग्राम भार में खुशबू त्यागी ने पहला और मनस्वी सिंह ने दूसरा, 78 किलोग्राम भार में भूमिका चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान आरके शर्मा, मंजू नयाल, मोहित दिव्यांश, अगमदीप, अजीत, अंतरिक्ष, कुलभूषण, रजत, यथार्थ, खुशबू आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: पहले दिन खुशी, आतिया, खुशबू और प्रियांशी ने जीते मुकाबले #Khushi #Atiya #KhushbuAndPriyanshiWonTheMatchesOnTheFirstDay. #SubahSamachar