Shamli News: बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

शामली, गढ़ीपुख्ता। कस्बे में लगाए गए विद्युत मीटरों में गड़बड़ी की जांच और बिजली की दरों को आधा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को किसानों व कस्बा वासियों ने बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री रण कुमार के नेतृत्व में कस्बे वासियों व किसानों ने अंबेहटा रोड पर मीटरों में गड़बड़ी की जांच व बिजली की दरों को आधा किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। रण कुमार ने कहा कि गढ़ीपुख्ता कस्बे में लगाए गए मीटरों में गड़बड़ी होने की शिकायत कई बार विद्युत निगम से की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विद्युत निगम ने जब यह मीटर लगाए थे तो कहा गया था इनको जल्द बदल दिया जाएगा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन मीटरों की जांच कराकर उन्हें बदलवाने की मांग की। रण कुमार ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस साल जो गन्ना डाला गया है उसका भी कोई मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है। किसान सरकार से गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल की मांग कर रहे हैं। उन्होंने लगाए गए मीटरों को जल्द से जल्द बदलवाने, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने और बिजली की दरों को आधा किए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान न किया गया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू #IndefiniteStrikeStartedDueToElectricityRelatedProblems #SubahSamachar