Shamli News: गन्ना समिति व गन्ना विकास परिषद कार्यालय साढ़े तीन माह में होगा तैयार

शामली। एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से शामली गन्ना विकास समिति और गन्ना विकास परिषद शामली को संयुक्त नवीन कार्यालय भवन अगले साढ़े तीन माह में मिल जाएगा। पिछले साढ़े नौ माह में 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शामली गन्ना विकास समिति और शामली गन्ना विकास परिषद का संयुक्त कार्यालय का निर्माण 90 साल पहले वर्ष 1933 में हुआ था। संयुक्त कार्यालय भवन की मियाद दो साल पहले खत्म हो गई थी। नवीन कार्यालय भवन के निर्माण के लिए शामली गन्ना विकास समिति और गन्ना परिषद शामली की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था। नए भवन निर्माण के लिए जर्जर हालत में प्राचीन भवन को गिराया गया था। गत 29 दिसंबर 2021 को तत्कालीन गन्ना एवं चीनी औद्योगिक मंत्री सुरेश राणा ने 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली गन्ना समिति कार्यालय में नवीन भवन का शिलान्यास किया था। एक अप्रैल 2022 से शामली गन्ना समिति को नामित करते हुए शामली गन्ना सहकारी समिति और गन्ना परिषद के दो मंजिला कार्यालय भवन का निर्माण शुरु किया था। साढ़े नौ माह में निर्माण एजेंसी की ओर से 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण एजेंसी के ठेकेदार राजवीर सिंह ने बताया कि दो मंजिला कार्यालय भवन में समिति के चेयरमैन, सचिव, एकाउंटेंट, खाद गोदाम, लोन, खंड, कंप्यूटर कक्ष, वेटिंग रूम, शामली गन्ना परिषद का चेयरमैन, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, एकाउंटेंट, किसानों का प्रतीक्षा कक्ष, मीटिंग हॉल का निर्माण हो चुका है। कार्यालय भवन में प्लास्टर का कार्य चल रहा है। नवीन कार्यालय भवन में तीस प्रतिशत कार्यालय में, रंग पुताई, टाइल, खिड़की, दरवाजे का का लगाने का कार्य बाकी है। अप्रैल माह में शामली गन्ना विकास समिति और गन्ना परिषद शामली का नवीन बन कर तैयार हो जाएगा। समिति और परिषद को नवीन कार्यालय भवन हस्तांतरित कर दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी का कहना है कि समिति और परिषद कार्यालय भवन निर्माण के लिए बिजली कार्य कराने के लिए बीस लाख रुपये का इस्टीमेट शामिल किया गया है। - गेस्ट हाऊस व अन्य भवनों में चल रहा है समिति व परिषद कार्यालयपिछले एक साल से गन्ना विकास सहकारी समिति और गन्ना परिषद का कार्यालय समिति के गेस्ट हाउस और भवनों में चल रहा है। समिति और गन्ना परिषद कार्यालय भवन तैयार होने के बाद नए भवन में शिफ्ट होगा। समिति और विकास परिषद का नया भवन साढ़े तीन माह में तैयार होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: गन्ना समिति व गन्ना विकास परिषद कार्यालय साढ़े तीन माह में होगा तैयार #OfficeOfSugarcaneCommitteeAndSugarcaneDevelopmentCouncilWillBeReadyInThreeAndAHalfMonths #SubahSamachar