Shamli News: दुष्कर्म के आरोपी का डीएनए सैंपल लेकर कोर्ट में किया पेश
शामली, कैराना। तीन दिन पूर्व महिला को लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का डीएनए सैंपल कराने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने दो बच्चों के साथ रविवार को कैराना के लिए आ रही थी। तभी रास्ते में कार सवार युवक ने उसे लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया था। आरोप है कि जंगल में नलकूप पर बने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जबकि वारदात के दौरान आरोपी के दो साथी पहरे पर खड़े रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया था तथा पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी शहजाद और दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पीड़िता का मेडिकल कराते हुए कोर्ट में उसके बयान भी दर्ज कराए गए थे। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शहजाद निवासी गांव जहानपुरा को अलीपुर रोड ईंट भट्ठे के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की डीएनए जांच हेतु सैंपल भी लिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
Shamli News: दुष्कर्म के आरोपी का डीएनए सैंपल लेकर कोर्ट में किया पेश #RapeAccusedPresentedInCourtAfterTakingDNASample #SubahSamachar