Shamli News: हत्यारोपी में ढाई हजार का इनामी सैन्यकर्मी गिरफ्तार

शामली, झिंझाना। डेढ़ वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में पुलिस ने फरार चल रहे ढाई हजार रुपये के इनामी सैन्यकर्मी को उसकी यूनिट झांसी से गिरफ्तार किया है। सैन्यकर्मी का चालान कर जेल भेज दिया गया। जून 2021 में पंजाब के लुधियाना जिले के थाना समराला क्षेत्र के गांव चकमाफी निवासी राकेश पुत्र मलकीत सिंह की हत्या थाना झिंझाना क्षेत्र के दरगाहपुर जंगल में ऊन रोड पर की गई थी। हत्या उसी की पत्नी ने अपने साथियों से मिलकर कराई गई थी। जिसमे मृतक राकेश के भाई की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में राकेश की पत्नी गुरप्रीत कौर उर्फ गीता व उसके भाई सत्येंद्र निवासी बड़ौत (बागपत) समेत चार लोगों व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उस समय पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच में पिंडोरा गांव निवासी आशीष फौजी जो वर्तमान में झांसी में तैनात है का नाम भी प्रकाश में आया था। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आशीष को झांसी यूनिट से गिरफ्तार किया गया है जो ढाई का इनामी है। पुलिस ने बुधवार को आशीष का चालान कर जेल भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: हत्यारोपी में ढाई हजार का इनामी सैन्यकर्मी गिरफ्तार #TwoAndAHalfThousandRewardArmyPersonnelArrestedInTheMurder #SubahSamachar