Shimla News: नगर निगम 39 दिन में लगा पाया सिर्फ 14 मीटर लंबी येलो लाइन

अतिरिक्त आयुक्त ने 15 दिसंबर को दिए थे हर वार्ड में येलो लाइन लगाने के आदेश, नहीं हुआ अमलअभी तक सिर्फ छह गाड़ियों के लिए ही लगी लगाई येलो लाइन 1342 गाड़ियों के लिए लगेगी450 से ज्यादा लोगों ने किया है पार्किंग के लिए आवेदनयेलो लाइन न लगने से कट रहे चालानअशोक चौहानशिमला। शहरवासियों को पार्किंग समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर निगम कितना गंभीर है, इसका अंदाजा राजधानी की सड़कों पर येलो लाइन लगाने की रफ्तार से लगाया जा सकता है। 39 दिन में नगर निगम सिर्फ 14 मीटर लंबी येलो लाइन ही खींच पाया है। इसमें सिर्फ छह गाड़ियों को पार्किंग सुविधा मिली है। काम की रफ्तार को देखें तो इस लिहाज से शहर में कुल 1342 गाड़ियों के लिए येलो लाइन लगाने में नगर निगम को कई साल लग सकते हैं। शहर में नगर निगम की सड़कों पर येलो लाइन लगाकर लोगों को पार्किंग की सुविधा दी जानी हैं। नगर निगम ने इसके लिए 52 स्थान चिह्नित किए हैं जहां येलो लाइन लगाकर 1342 गाड़ियों को पार्किंग की सुविधा दी जा सकती है। शहर में कितने लोगों को येलो लाइन में पार्किंग सुविधा चाहिए, इसके लिए निगम प्रशासन ने बीते साल अक्तूबर में आवेदन मांगे थे। दिसंबर तक निगम प्रशासन के पास करीब 450 से ज्यादा आवेदन पहुंच गए। शहर की कई सड़कों पर टारिंग से येलो लाइन मिट चुकी थी। ऐसे में नगर निगम ने फैसला लिया कि हर वार्ड में नए सिरे से येलो लाइन लगाई जाए। इनमें नंबरिंग भी की जाए। 15 दिसंबर 2022 को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने सभी कनिष्ठ अभियंताओं को अपने-अपने वार्ड की चिह्नित जगहों पर येलो लाइन लगाने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन इन निर्देशों के 39 दिन बाद सिर्फ अपर ढली के इंद्रनगर क्षेत्र में येलो लाइन लग पाई। यहां कुल 6 गाड़ियों के लिए 14 मीटर लंबी येलो लाइन लगाई गई है।सड़क पर कट रहे चालानचक्कर काट रहे शहरवासीयेलो लाइन न लगने से शहरवासी नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहन पार्क करने पर चालान कट रहे हैं। वह नगर निगम को पूरे साल का एकमुश्त शुल्क देने को तैयार हैं, लेकिन निगम येलो लाइन तो लगाए। निगम ने बीते साल दिसंबर में येलो लाइन में पार्किंग आवंटन करने का दावा किया था। अब जनवरी महीना खत्म होने को आ गया है लेकिन निगम सिर्फ चंद लोगों को पार्किंग दे पाया है। इसमें जिन जगहों पर पुरानी येलो लाइन लगी है, वहां भी अभी पार्किंग आवंटन नहीं हुआ है।प्रदेश हाईकोर्ट ने भी दिए हैं आदेशशहर में येलो लाइन लगाकर लोगों को पार्किंग सुविधा देने के प्रदेश हाईकोर्ट ने भी आदेश दे रखे हैं। कोर्ट मित्र ने करीब एक साल पहले शहर का निरीक्षण कर 1342 गाड़ियों के लिए पार्किंग चिह्नित की थी। निगम को इस रिपोर्ट के आधार पर येलो लाइन लगाने को कहा है। लेकिन यह आदेश फाइलों से बाहर नहीं निकल रहे।अब सख्त आदेश जारी होंगे : शर्माशहर के जिन वार्डों में नगर निगम की सड़क पर लगी येलो लाइन मिट चुकी है, वहां यह लाइन लगाने के निर्देश दिए थे। यह लाइन क्यों नहीं लगाई, इसके बारे में पूछा जाएगा। दोबारा लिखित आदेश कर दो दिन के भीतर येलो लाइन लगाने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।-बीआर शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Yello line dispute



Shimla News: नगर निगम 39 दिन में लगा पाया सिर्फ 14 मीटर लंबी येलो लाइन #YelloLineDispute #SubahSamachar