Shimla News: रामपुर के तीन युवकों से पकड़ा चिटटा
शिमला। राजधानी से सटे सुन्नी क्षेत्र में पुलिस टीम ने उपमंडल रामपुर के तीन युवकों से चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने रचोली निवासी आरोपी ओम प्रकाश, सुंदर सिंह और प्रदीप से 30.98 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया है। एसआईयू टीम प्रभारी अंबी लाल राणा ने देररात यह कार्रवाई की। सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 02:35 IST
Read More:
Police caught three person with herion
Shimla News: रामपुर के तीन युवकों से पकड़ा चिटटा #PoliceCaughtThreePersonWithHerion #SubahSamachar