Shimla News: आईजीएमसी कर्मचारियों की मांगों को लेकर होगी जेसीसी की बैठक
नवनियुक्त अध्यक्ष हरिंद्र मेहता का एलान एमएस डॉ. राहुल राव के समक्ष रखीं कर्मचारियों की मांगेंसंवाद न्यूज एजेंसीशिमला। आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ, अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक करवाएगा। बैठक में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी। इसमें जो सरकार के स्तर पर मामले होंगे उन्हें सरकार को भेजा जाएगा। यह जानकारी आईजीएमसी कर्मचारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिंद्र सिंह मेहता ने दी। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के कमेटी हॉल में दोपहर ढाई बजे नवनियुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक भी हुई। इसमें आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव भी मौजूद रहे। एमएस ने कर्मचारियों से ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की जो समस्याएं हैं वह उन्हें बताई जाएं। इसके बाद इनका समाधान करवाया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिंद्र सिंह मेहता ने इस दौरान कर्मचारी महासंघ के कार्यालय के लिए जगह मुहैया करवाने की मांग की। इसके अलावा सिक रूम का जीर्णोद्धार करने और पार्किंग की समस्या हल करने का आग्रह भी किया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल रॉव ने बताया कि कर्मचारियों के ऑफिस के लिए जगह दी जाएगी लेकिन इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा। कर्मचारी सिक रूम को ठीक किया जाएगा। इस अवसर पर आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष भारतेंद्र गुप्ता, अनिल शांडिल, भीष्म कुमार, मोहन लाल कश्यप, सह सचिव रणजीत सिंह, मुख्य सलाहकार हरिप्रिया और कानूनी सलाहकार ब्रिह भूषण शर्मा समेत तमाम कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।वेलफेयर सोसायटी होगी शुरूशिमला। आईजीएमसी में वेलफेयर सोसायटी सालों से बंद है इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। आईजीएमसी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष हरिंद्र सिंह मेहता ने बताया कि जनवरी में पांच कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं ऐसे में इन कर्मचारियों के सम्मान के लिए शुरू की गई यह सोसायटी दोबारा शुरू होगी। इससे कर्मचारियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:47 IST
Shimla News: आईजीएमसी कर्मचारियों की मांगों को लेकर होगी जेसीसी की बैठक #IGMCEmployeesCalledSoonMeeting #SubahSamachar