Shimla News: जिप, बीडीसी और प्रधानों को मिलेंगी वित्तीय शक्तियां ः अनिरुद्ध सिंह
जिला पंचायत और जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण कियाकार्यालय में रिक्त पदों को जल्द भरने का दिया आश्वासनसंवाद न्यूज एजेंसीशिमला। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आम जनता चुनाव में पंचायत प्रधान, ब्लाॅक समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य को एक उम्मीद के साथ चुनती है। यह जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्रों में जनहित के कार्य करेंगे लेकिन इनके पास वित्तीय शक्तियां नहीं हैं जिस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रदेश सरकार जल्द ही इन प्रतिनिधियों को वित्तिय शक्तियां देगी ताकि यह जनप्रतिनिधि मजबूत बन सके। यह बात पंचायतीराज मंत्री ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला पंचायत और जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। कार्यालय में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया। जिला परिषद कार्यालय में अपना पुराना आफिस देखकर वह भावुक हो गए। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने साल दिसंबर 2005 में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतकर सक्रिय राजनीति में पहली बार कदम रखा था। दूसरी बार जिला परिषद का चुनाव जीत कर आए और 27 जनवरी 2011 को चेयरमैन बने। इसके बाद कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:45 IST
Shimla News: जिप, बीडीसी और प्रधानों को मिलेंगी वित्तीय शक्तियां ः अनिरुद्ध सिंह #HPGovetProvidedFinicialPowerToPanchyatMember #SubahSamachar