Shimla News: स्टार्ट करते ही खाई में लुढ़की कार, हरियाणा का एक व्यक्ति पीजीआई रेफर

गाड़ी स्टार्ट होते ही बैक होकर खाई में गिरीझज्जर से शिमला घूमने आए थे चार पर्यटक, होटल की पार्किंग के बाहर हुआ हादसाशिमला। राजधानी शिमला घूमने आए सैलानियों की गाड़ी खाई में गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इसकी पहचान निखिल तहसील, बहादुरगढ़ जिला झज्जर, हरियाणा निवासी के तौर पर हुई है। हादसा ढली थाना क्षेत्र के मुंडाघाट के एक होटल पार्किंग के बाहर हुआ। गाड़ी स्टार्ट करते ही अचानक बैक हो गई। इसमें कार चालक निखिल गाड़ी के साथ लुढ़क गया। इसे आईजीएमसी में चेकअप के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है। पुलिस को दिए बयान में वाहन मालिक दीपक ने कहा कि 21 जनवरी को वह अपने चार दोस्तों के साथ शिमला आया था। उन्होंने होटल पार्किंग में वाहन खड़ा किया था। मंगलवार को होटल से चेक आउट करने के बाद दोस्त निखिल गाड़ी में बैठा जबकि अन्य तीन लोग बाहर खड़े थे। इस बीच कार अचानक पीछे की ओर खाई में गिर गई। कार के साथ निखिल भी खाई में लुढ़क गया। इसमें निखिल के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचा गया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे का कारण गाड़ी में तकनीकी खराबी मानी जा रहा है। सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। संवाद।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: स्टार्ट करते ही खाई में लुढ़की कार, हरियाणा का एक व्यक्ति पीजीआई रेफर #CarFeelldownInSteap #SubahSamachar