Sirsa News: एनएचएम कर्मचारियों को आठ फरवरी तक फ्लैट खाली करने का नोटिस
अमनदीप कंबोजसिरसा। स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम कर्मचारियों को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें कर्मचारियों को आठ फरवरी तक समय दिया गया है। अगर तय समय में फ्लैट खाली नहीं किए गए तो विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। ये फ्लैट स्वास्थ्य विभाग के पक्के कर्मचारियों के लिए बनाए गए थे। खाली पड़े रहने के स्थिति में पांच वर्ष पूर्व ये फ्लैट एनएचएम कर्मचारियों को अलॉट किए गए थे। अब इन्हें खाली करने के संबंध में एनएचएम के डायरेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। नागरिक अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पक्के कर्मचारियों के रहने के लिए फ्लैट बनाए गए थे। काफी समय तक फ्लैटों में रहने के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं आया। इसके चलते वर्ष 2017 में तत्कालीन सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर एनएचएम के तहत लगे कर्मचारियों को फ्लैट देने का निर्णय लिया। इसके पश्चात उन कर्मचारियों को फ्लैट अलॉट किए गए हैं। अब मामले की सूचना एनएचएम के डायरेक्टर को मिली तो उन्होंने कर्मचारियों को दिए फ्लैटों को खाली करवाने का नोटिस स्वास्थ्य विभाग को भेजा है। इसके बाद पीएमओ डॉ. संदीप गुप्ता ने एनएचएम कर्मचारियों को आठ फरवरी तक फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी किया है। अब एनएचएम के तहत लगे कर्मचारियों को अब अपने स्तर पर ही मकान की तलाश करनी होगी।26 कर्मचारियों को दिया गया है नोटिसनागरिक अस्पताल में एनएचएम के तहत स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी में लगे 26 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से भी मिले है और समय बढ़ाने को लेकर मांग भी की है। अभी तक विभाग की ओर से किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।वेतन से काटा जाता है किरायानागरिक अस्पताल के फ्लैटों में पक्के कर्मचारियों के साथ-साथ एनएचएम के तहत लगे कर्मचारी भी परिवार के साथ रह रहे हैं। विभाग की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद कर्मचारियों की परेशानी पहले से ही बढ़ गई है। कर्मचारियों को फ्लैट अलॉट किए जाने के दौरान वेतन से किराया सहित अन्य राशि भी काटी जाती है। नागरिक अस्पताल के फ्लैटों में रह रहे एनएचएम के कर्मचारियों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। एनएचएम के डायरेक्टर के आदेशों पर नोटिस दिया गया है। खाली पड़े फ्लैटों को वर्ष 2017 में कर्मचारियों को रहने के लिए दिए गए थे। - डॉ. संदीप गुप्ता, पीएमओ, नागरिक अस्पताल सिरसा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
Sirsa News: एनएचएम कर्मचारियों को आठ फरवरी तक फ्लैट खाली करने का नोटिस #NoticeToNHMEmployeesToVacateTheFlatByFebruary8 #SubahSamachar