दिनदहाड़े चोरी : पहले कार में की रेकी, फिर 20 मिनट में मकान के ताला तोड़कर चुरा ले गए एक लाख रुपये व आभूषण

सिरसा। शहर की परमार्थ कॉलोनी में शनिवार को दिन दहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। घर के गेट का ताला तोड़कर चोर 20 मिनट में अलमारी में रखे एक लाख रुपये और आभूषण चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। चोर कार में सवार होकर आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परमार्थ कॉलोनी निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह स्कूल में अध्यापक है। दोपहर करीब पौने तीन बजे उनके बेटे का फोन आया कि घर का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर कार में सवार होकर आए थे और दो से तीन चक्कर भी लगाए थे। इसके बाद घर में घुसे और पूरा सामान बिखेरते हुए अलमारी का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ करीब दो तोले सोना भी चुरा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वर्जन परमार्थ कॉलोनी में चोरी होने की घटना की सूचना आई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी कार में सवार होकर आए थे। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। आनंद कुमार, चौकी प्रभारी, कीर्तिनगर सिरसा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिनदहाड़े चोरी : पहले कार में की रेकी, फिर 20 मिनट में मकान के ताला तोड़कर चुरा ले गए एक लाख रुपये व आभूषण #Theft:Rs1LakhAndJewelleryStolenFromHouseIn20Minutes #SubahSamachar