Sitapur News: मिरचौड़ी और भिठौरा के पशुबाड़ों में रह रहे ग्रामीण
मछरेहटा (सीतापुर)। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने ब्लॉक क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों के 80 पशुबाड़ों को औचक मुआयना किया। दो ग्राम पंचायतों के पशुबाड़ों में ग्रामीण रहते मिले, यहां पशु संरक्षित नहीं थे। एक ग्राम पंचायत के पशुबाड़ों में पशु पाए गए। उन्होंने पंचायत भवनों को भी देखा और उन्हें अच्छे ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।यह कार्यवाही सीडीओ अक्षत वर्मा के निर्देश पर की गई। विकास खंड मछरेहटा में डीपीआरओ मनोज कुमार की ओर से ग्राम पंचायत मिरचौड़ी के 54 पशुबाड़ों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत पहाड़पुर के 11 और ग्राम पंचायत भिठौरा के 15 पशुबाड़ों का मुआयना किया। डीपीआरओ को ग्राम पंचायत भिठौरा और मिरचौड़ी के पशुबाड़ों में पशु संरक्षित नहीं मिले। इनमें ग्रामीण निवास कर रहे हैं। डीपीआरओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़पुर के पशुबाड़ों में ही पशु मिले। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पशुबाड़े का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।इसकी रिपोर्ट सीडीओ को दी जाएगी। उन्होंने मिरचौड़ी और पहाड़पुर के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। पंचायत भवन को अच्छे ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एडीपीआरओ मानवेन्द्र यादव, एडीओ पंचायत संदीप कुमार व सचिव भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पशुबाड़ों को बनवाने में बरती गई अनियमितताओं को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सीडीओ ने जांच के लिए अफसरोंं को नामित किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:45 IST
Sitapur News: मिरचौड़ी और भिठौरा के पशुबाड़ों में रह रहे ग्रामीण #NA #SubahSamachar