Sonipat News: ठेका कर्मी को झांसे में लेकर 3 हजार रुपये ले भागे ठग

संवाद न्यूज एजेंसीराई। वन विभाग के ठेका कर्मचारी को झांसे में लेकर बाइक सवार तीन युवक मोबाइल और तीन हजार रुपये ले भागे। उन्होंने कर्मचारी को जादू-टोने का का झांसा दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव हरसाना खुर्द निवासी लक्की ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह वन विभाग में ठेका कर्मचारी हैं। वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी दफ्तर के पास वन विभाग के पौधों की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे। उन्होंने पीर बाबा मंदिर का रास्ता पूछने के बहाने उनको झांसे में ले लिया। उन्होंने एक पत्ता उठाकर उनके हाथ में दिया और भूत-प्रेत के नाम पर डराने लगे। उन्होंने अनिष्ट होने का भय दिखाकर उनका मोबाइल और पर्स निकलवाकर रखवा लिया। उसके बाद उन्होंने पत्ता हाथ में रखकर आंख बंद कर 11 कदम चलने को कहा। उन्होंने आंख खोलने पर अनिष्ट होने का डर दिखाया। जब वह 11 कदम आगे चलकर वापस मुड़े तो युवक भाग चुके थे। वह उनका तीन हजार रुपये से भरा पर्स व मोबाइल ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud crime



Sonipat News: ठेका कर्मी को झांसे में लेकर 3 हजार रुपये ले भागे ठग #Fraud #Crime #SubahSamachar