Sonipat News: बुजुर्ग पर हमला और भतीजे की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीगोहाना। आर्य नगर में घर में घुसकर बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला करने व उसके भतीजे की हत्या के मामले में ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव बुटाना निवासी आशीष, रोहित और प्रवीन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ ही हथियार बरामद करेगी। फिलहाल आरोपी लगातार बयान बदल रहे हैं। आर्य नगर निवासी राज कुमार ने पुलिस को बताया था कि शनिवार रात डेढ़ बजे चार अज्ञात युवक धारदार हथियार लेकर उनके घर के बाहर आए थे। उन्होंने आग लगाने धमकी देकर उनका गेट खुलवा लिया था। बाद में उन्होंने उसके पिता रामनिवास पर हमला कर दिया था। जब उसका चचेरा भाई वीरेंद्र उन्हें बचाने आया तो उन पर हमला कर दिया था। हमले में उनके चचेरे भाई की मौत हो गई थी। मामले में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार की टीम ने बुटाना के आशीष उर्फ आशु, रोहित और प्रवीन उर्फ भंडारी को गिरफ्तार किया। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। फोटो :38: गोहाना में हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 01:40 IST
Sonipat News: बुजुर्ग पर हमला और भतीजे की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार #Sonipat #Haryana #SubahSamachar